औरंगाबाद : बुलंदशहर आर के पब्लिक स्कूल में शनिवार को दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों ने रंगारंग रंगोली बनाई। दीया बनाए और वाल हैंगिंग आइटम बनाए।समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य संदीप गर्ग ने भगवान श्री राम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि दीपावली खुशी और उमंग उत्साह का पर्व है। हानिकारक पटाखे ना फोड़कर प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाएं। उन्होने पर्व का महत्व भी बताया।इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग रंगोली प्रतियोगिता, दीया मेकिंग प्रतियोगिता और वाल हैंगिंग आइटम मेकर प्रतियोगिता आयोजित की । सभी गतिविधियों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया।निर्णायक मंडल ने कक्षा सात के बच्चों को प्रथम, कक्षा छह को द्वितीय तथा कक्षा पांच को तृतीय घोषित किया।प्रबंधक शाहिद अली ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया। उन्होने सभी को धनतेरस दीपावली गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व महोत्सव की शुभकामनाएं दीं। शिक्षकों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।
दीपावली महोत्सव में बच्चों ने बनाई शानदार रंग-बिरंगी रंगोलीआर के पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन
