औरंगाबाद : बुलंदशहर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दबंग युवक ने भूसा निकाल रही एक नाबालिग बालिका को दबोचकर बलात्कार का असफल प्रयास किया। बालिका के परिजनों के आ जाने पर कामान्ध युवक बाद में भुगत लेने की धमकी देते हुए भाग निकला। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी को बंदी बना कर जेल भेजा।थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रतनपुर में एक नाबालिग बालिका अपने पशुओं को चारा डालने घेर में गयी थी। बालिका को अकेला देख गांव का एक युवक जबरन घेर में घुस आया और बालिका को दबोचकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। बालिका ने शोर मचा दिया जिसपर उसका भाई और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो लोगों को आते देख कामान्ध युवक बाद में भुगत लेने की धमकी देते हुए भाग निकला। पीड़िता की मां ने थाने पहुंच कर आरोपी को नामजद करते हुए पुलिस को लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई। पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता की मां ने यह भी बताया कि उक्त युवक पूर्व में भी उसकी पुत्री को अनेक बार छेड़छाड़ करता रहा लेकिन उसने लोक लिहाज से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। अब आरोपी मेरे बच्चों को मारने की भी धमकी देता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सचिन पुत्र लेखराज उर्फ भूरा को बंदी बनाकर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
दबंग युवक ने नाबालिग बालिका को दबोचकर किया बलात्कार का असफल प्रयास पीड़िता की मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने नामजद आरोपी को भेजा जेल
