अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब जुपिटर लॉज

अलीगढ़ : में दीप प्रज्वलन कर हुआ सम्मेलन का शुभारंभ।अलीगढ़। जनपद अलीगढ़ के ऐतिहासिक नुमाइश मैदान स्थित जुपिटर लॉज में आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत विधि-विधान से मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर देशभर से आए क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।सम्मेलन में वक्ताओं ने क्षत्रिय समाज की गौरवशाली परंपराओं, सामाजिक एकता, शिक्षा, स्वाभिमान तथा समाज में नेतृत्व की भूमिका पर अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में समाज को संगठित रहने की आवश्यकता है, ताकि युवा पीढ़ी अपने इतिहास, संस्कृति और आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सके।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि क्षत्रिय समाज सदैव से त्याग, पराक्रम और सेवा का प्रतीक रहा है। समाज को चाहिए कि वह शिक्षा, रोजगार और सामाजिक समरसता की दिशा में एकजुट होकर कार्य करे।कार्यक्रम में मंचासीन विशिष्ट अतिथियों ने संगठन की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए समाज में एकता और जागरूकता के संदेश को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों और विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अंत में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सम्मान समारोह एवं सामाजिक जागरूकता के संदेशों ने सभी का मन मोह लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *