बुलंदशहर : जनपद बुलंदशहर के डिबाई विधानसभा के नगर मंडल डिबाई में जी एस टी की दरें घटाने पर हुए व्यापारी सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में योग गुरु जिला संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ नरेन्द्र बंसल मौजूद रहे जिसमे विधायक सी पी सिंह लोधी जिले से पूर्व मंडल अध्यक्ष गौरव मित्तल जिला उपाध्यक्ष राजबीर सिंह जी नगरपालिका चेयरमैन अरुण सिंघल मंडल अध्यक्ष मयंक वार्ष्णेय जिला मीडिया का काम देख रहे नील भारद्वाज जी जिन्होंने इस व्यापारी सम्मेलन का बहुत ही सुन्दर संचालन भी किया इस अवसर पर भारी संख्या में नगर से गणमान्य व्यापारियों की भी गरिमामई उपस्थिति रही मेरे द्वारा जी एस टी से मिलने वाले लाभ के बारे में व्यापारी भाईयों को विस्तार से बताया गया जी एस टी घटने पर व्यापारियों में भारी उत्साह देखने को मिला घटी जी एस टी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार के नारों से कुबेर इंटर कॉलेज का हाल गूंज उठा सभी सम्मानित व्यापारी भाइयों ने मोदी के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया
घटी जी एस टी से मिलने वाले लाभ को समझाने के लिए डिबाई विधानसभा के नगर मंडल में किया व्यापारी सम्मेलन
