शताब्दी वर्ष मना रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बुलंदशहर द्वारा निकाला गया कृष्णा नगर पुलिस लाइन का पथ संचलन

बुलंदशहर : में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने शून्य से 100 वर्ष तक का सफर अविराम पूरा किया है अनुशासन को हमेशा प्राथमिकता देने का काम किया है अपने सिद्धांतों से कभी ना डिगने वाला विश्व का सबसे बड़ा संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आज शताब्दी वर्ष मना रहा है इस अवसर पर आज कृष्णा नगर पुलिस लाइन बस्ती जनपद बुलंदशहर के हुए सयुक्त रूप से पथ संचलन मुझे योग गुरु नरेन्द्र बंसल बुलंदशहर को सहभागिता करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ भारी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित रहे इस अवसर पर आदरणीय डॉ अजय गोयल जी के उद्बोधन में संगठन के 100 वर्ष के कामों के बारे में जानने को मिला इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय डॉ प्रदीप मालिक ने की पुत्र राहुल बंसल ने पुष्प वर्षा कर एवं व्यवस्था में अपना सहयोग देने का काम किया इस अवसर पर राहुल उपाध्याय राजीव लोधी आर सी गोयल राजेश गुप्ता जी धर्मेन्द्र गोयल गोपीचंद लोधी जी हिमांशु मित्तल डॉ राजेश गर्ग पवन लोधी नवीन पाठक गोपाल गोयल विपिन शर्मा अशोक शर्मा शुभम् भाटी अभिनव शर्मा विनय सिरोही दुष्यन्त सिरोही राजेश खटीक नितिन त्यागी आदि आदि गणमान्य स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही[

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *