बुलंदशहर : में रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा व्यवस्थापक सुशीलकंसल,अनिल महेश्वरी के अनुरोध पर चमेली देवी विद्या मंदिर को निर्धन बच्चों की पढ़ाई के लिए 22 600 के चेक प्रदीप अग्रवाल, लवकेश गुप्ता,अनुराग अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अजय गोयल, सुमित मित्तल, जुगनेश बंसल, दिव्यांशु कंसल, प्रधानाचार्य हेमलता गुप्ता को सौंपी ताकि धन अभाव में कोई बच्चा शिक्षा के वंचित न रहे वरिष्ठ रो.राजीव अग्रवाल ने कहा कि रोटरी समाज सेवा में हमेशाअग्रणी रहा हैलवकेश गुप्ता, विभु बंसल, अनुराग अग्रवाल, सुमित मित्तल, अजय गोयल, दिव्यांशु कंसल, शिवम अग्रवाल, मनीष कंसल, अंकुर अग्रवाल, अर्जित गर्ग, अजय कंसल, नीरज राघव, डॉ नवीन मित्तल,आदि का विशेष सहयोग रहा
धन के अभाव में शिक्षा से ना रहे कोई वंचित
