बुलंदशहर : में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी व शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में प्रीत विहार बस्ती का शाम 5 बजे प्रीत विहार पार्क से निकला पथ संचलन लक्ष्मी नगर, टीचर्स कॉलोनी, लल्ला बाबू चौराहा, काला आम चौराहा होते हुए संपन्न हुया जिसमें जगह जगह परिवारों द्वारा संचलन में चल रहे स्वयंसेवक पर पुष्प वर्षा कर उत्साहवर्धन किया। संचलन में 200 से अधिक स्वयंसेवकों ने भागीदारी की। इसी क्रम में मुकेश अग्रवाल (मोड़ फैशन) व डॉक्टर नरेंद्र राघव ने तीन पीढ़ियों के साथ संचलन में भागीदारी कर देश प्रेम के लिये एक मिसाल पेश की।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महेंद्र जी रहे व अध्यक्षता मुकेश अग्रवाल ने की।कार्यक्रम संयोजक अग्नेश, नगर कार्यवाह मोहित, परवेंद्र, सह संयोजक हर्ष, बस्ती प्रमुख लोकेंद्र, सह बस्ती प्रमुख इंद्रमोहन ,वीरेंद्र गिरी, प्रमोद मांगलिक, दिनेश अग्रवाल, कर्णजीत, नितिन, जॉनी, महेंद्र आदि मुख्य रूप से रहे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी व शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में प्रीत विहार बस्ती का पथ संचलन निकाला गया
