श्री रामलीला सभा रजि0 के तत्वाधान मे भगवान राम माता सीता भारत लक्ष्मण शत्रुघ्न भगवान हनुमान सहित राज दरबार में प्रवेश किया

बुलंदशहर : में श्री रामलीला सभा रजि0 के तत्वाधान में होने वाली रामलीला में कल भरतमिलाप की लीला का सुंदर प्रसंग होने के उपरांत भगवान राम माता सीता भारत लक्ष्मण शत्रुघ्न भगवान हनुमान सहित राज दरबार में प्रवेश किया भगवान राम माता सीता सहित सिंहासन पर विराजमान हुए,अयोध्यावासियो में मंगल गीत गाए गए तथा खुशियां मनाई और गुरु वशिष्ठ के द्वारा भगवान राम का राज तिलक किया गया, उसके बाद में श्री रामजी का राजतिलक सभा के अध्यक्ष नीरज जिंदल, महामंत्री अमित कुमार मित्तल,कोषाध्यक्ष मनमोहन गुप्ता, प्रभारी दिनेश अग्रवाल ने सपत्नी तथा उपस्थित सभी लोगों ने भी राज तिलक किया,श्री रामलीला सभा के अध्यक्ष नीरज जिंदल ने बताया कि बुलंदशहर की होने वाली रामलीला समाज के लोगों द्वारा दी गई सहयोग राशि से करवाई जाती है,इस वर्ष भी पूर्व वर्षों की भांति ही सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बहुत भव्य तरीके से रामलीला का मंचन मथुरा से आए हुए रत्नेश चतुर्वेदी कमेश चतुर्वेदी की नव धार्मिक रामलीला मंडल के द्वारा किया गया,राजतिलक के अवसर पर प्रमुख लोगों में मनोज गर्ग,नागेंद्र प्रधान, अनुज चौहान,उमेश चतुर्वेदी,अभिषेक गोयल,चंद्रभूषण मित्तल, श्री महाचंडी अखाड़े से नीरज अग्रवाल, अजय वर्मा,योगेश वर्मा, दीपक वर्मा के साथ में उनके पदाधिकारी, श्री महाकाली अखाड़े से टीटू गिरी के साथ में अखाड़े के लोग उपस्थित, महा श्री महानवमी मेले से अनिल बंसल, अष्टमी भवानी के अध्यक्ष शिवम गर्ग कोषाध्यक्ष शिखर भटनागर, रामलीला सभा के पदाधिकारियों में अरविंद अग्रवाल सुशील कंसल सुखदेव शर्मा मोहित गर्ग मीडिया प्रभारी नलिन गांगुली शोभित कंसल नवनीत जिंदल रवि शर्मा हरिओम शर्मा कैलाश कुमार तुषार अग्रवाल योगेश वर्मा केशव जिंदल नकुल जिंदलनवीन भारद्वाज विपिन गर्ग राजू मित्तल अनिल बंसल आशीष जैन ऋतिक वर्मा जेपी गुप्ता आदि ने भी भगवान का राज्याभिषेक किया,श्री रामलीला सभा के द्वारा अखाड़े के पदाधिकारियों को व अन्य विशेष लोगों को सम्मानित किया गया तथा रामलीला में जिन-जिन लोगों ने भी सहयोग किया, सभी को यथायोग्य सम्मान प्रदान किया गया, सभा के महामंत्री अमित कुमार मित्तल ने सभी का धन्यवाद आभार प्रकट किया और इसके उपरांत वर्ष 2025 की रामलीला का विश्राम हुआ,

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *