मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया

बुलंदशहर : में आज दिनांक 04.10.2024 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम श्रीमती रुचिका, कोमल (महिला कल्याण विभाग बुलंदशहर), सबइंस्पेक्टर कशिश (मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी, जहांगीराबाद, बुलंदशहर), महाविद्यालय के प्रबंधक गिरीश गर्ग, निदेशक शरद अग्रवाल तथा प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मिशन शक्ति के पांचवें चरण की थीम “सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश” अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय की छात्राओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को आत्मसुरक्षा, आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान के साथ-साथ विधिक प्रावधानों और योजनाओं के लाभ के प्रति भी जागरूक करना था, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती रुचिका और कोमल ने उक्त जानकारी दी। मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी सब इंस्पेक्टर कशिश ने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर 1090, 108, 181 और 112 के विषय मे भी छात्राओं को बताया। महाविद्यालय प्रबंधक और निदेशक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत तभी सशक्तहो सकता है जब यहां की प्रत्येक महिला सशक्त और समृद्ध हो, वहीं प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी ने कहा कि आज का जागरूकता सत्र उन सभी छात्राओं और महिलाओं के लिए काफी कारगर होगा जो नकारात्मक परिस्थितियों से जूझ रही हैं, उन्होंने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती पायल रही और संचालन पुष्पा गोस्वामी ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *