शिकारपुर : नगर के सीओ ऑफिस के निकट भाजपा जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा के आवास पर खड़ी गाड़ी के अज्ञात लोगों ने शीशे तोड़े भाजपा जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा गौरव पुत्र सुरेन्द्र सिंह, ने कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है सीसीटीवी फुटेज चैक की जा रही है जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा।
