बुलंदशहर : आज बसपा से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी शबाना गाजी पत्नी आसिफ गाजी ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया साथी ही पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी की नीतियों व विचारधाराओं से अवगत कराया कहा कि उन्होंने जिताना विकास कार्य किया उतना विकास कार्य किसी ने नहीं किया जब से भाजपा से सरकार आई है तब से भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है अब हम सभी को मिलजुल कर आने वाले नगर निकाय चुनाव में 11 मई को बसपा प्रत्याशी शबाना गाजी को हाथी पर मौहर लगाकर विजयी बनाए नगर का विकास कराये
