बुलंदशहर : बुधवार को अनूपशहर तहसील के पत्रकारों ने एसडीएम नवीन कुमार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन साथ ही बताया है कि जौनपुर जिले में न्यूज़ वन इंडिया के पत्रकार पर रविवार 26 फरवरी को बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए , घायल कर दिया जिसमें घायल पत्रकार देवेंद्र खरे को जिला अस्पताल पर दिखाया गया जहां पर हालत चिंताजनक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया समस्त पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न मांगों को मांगते हुए
। पत्रकार देवेंद्र खरे पर गोलियां चलाने वाले नाम दर्ज सहित दोनों अज्ञात बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो।
पत्रकार देवेंद्र खरे का बेहतरीन हॉस्पिटल में अच्छा इलाज हो पत्रकार के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएं, साथ ही उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए नियमावली साथ ही पत्रकारों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बीमा व फ्री इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएं , साथ ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाएं जिससे पत्रकार व प्रशासन के अधिकारियों की गोपनीय बात आउट ना करें ऐसी कामना हम उत्तर प्रदेश सरकार से करते हैं।
उक्त मांगों को मानते हुए जल्द से जल्द पत्रकार देवेंद्र खरे का उच्च स्तरीय पैनल के डॉक्टरों के माध्यम मुफ्त इलाज किया जाए साथ ही परिजनों व पत्रकार देवेंद्र खरे को सुरक्षा मुहैया कराई जाएं, जिससे कोई दोबारा ऐसी घटना घटित ना हो और नाम दर्ज अभियुक्त सहित दोनों अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएं।
इस मौके पर पत्रकार समाज कल्याण समिति के तहसील अध्यक्ष विशाल गर्ग के अलावा किशोरी लाल शर्मा कुलदीप शर्मा राजमोहन वार्ष्णेय विवेक कुमार शर्मा गोल्डी शर्मा रविन्द्र इंशा आदि उपस्थित रहे।
