बुलंदशहर : मंडी गुरुसगंज में तेल व्यापारी के यहां गोदाम में लगी आग, सरसों के तेल के गोदाम और रिफाइंड के गोदाम में लगी भीषण आग, बीती रात 2 बजे तेल और रिफाइंड के गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग, गोदाम में अचानक आग लगने की सूचना राहगीरों के द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर पाया काबू, आग लगने से गोदाम में रखे तेल और रिफाइंड के टीन जलने से व्यापारी का कई करोड़ों का हुआ नुकसान बताया जा रहा है बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र में काली नदी रोड स्थित गुरुसगंज मंडी की घटना।
मंडी में तेल व्यापारी के यहां गोदाम में लगी आग, आग लगने से व्यापारी को हुआ करोड़ों का नुकसान।
