बुलंदशहर : आज शहर के प्रसिद्ध राजराजेश्वर मंदिर परराधा अष्टमी, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई गई।बंसल बीकानेर स्वीट्स व भाजपा नेता अमित बंसल पत्नी रेनू बंसल ने पोशाक चढ़कर आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही बताया कि राधा जी को भगवान श्रीकृष्ण की संगिनी और भक्ति की देवी माना जाता है। इस दिन व्रत, पूजा और भजन-कीर्तन के माध्यम से भक्त राधा-कृष्ण की कृपा प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। राधा-कृष्ण की संयुक्त पूजा करेंराधा अष्टमी के दिन सबसे पहले राधा-कृष्ण की प्रतिमा या चित्र की विधिपूर्वक पूजा करें। उन्हें सुंदर वस्त्र पहनाएं और विभिन्न प्रकार के फूलों से उनका श्रृंगार करें। तुलसी, मालती और गुलाब के फूलों से विशेष रूप से पूजा की जाती है।इस दिन राधा रानी के सम्मान में व्रत रखने का विशेष महत्व है। व्रत के दौरान फलाहार और सात्विक भोजन का सेवन किया जाता है। व्रत रखने से भक्तों को मानसिक शांति और भक्ति में स्थिरता प्राप्त होती है।राधा चालीसा और राधा मंत्र का जाप करेंराधा अष्टमी के दिन भक्तों को राधा चालीसा, राधा स्तुति और “राधे राधे” मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे भक्ति और प्रेम की अनुभूति होती है और जीवन में सुख-शांति का वास होता है।दीन-दुखियों और ब्राह्मणों को दान करेंराधा रानी करुणामयी मानी जाती हैं, इसलिए इस दिन गरीबों, जरूरतमंदों और ब्राह्मणों को दान देना शुभ माना जाता है। वस्त्र, भोजन और धन का दान करके पुण्य की प्राप्ति होती है और भक्तों पर राधा रानी की विशेष कृपा होती है।
राज राजेश्वर मंदिर पर राधा अष्टमी धूमधाम से मनाई
Related Posts
श्री महाकाली जी की हुई भव्य महा आरती
बुलंदशहर : आज श्रीं महाकाली जी विशाल मेले में महामाई काली मां के 9 स्वरूपों की महाआरती में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि तोर परव्यापारी…
श्री मां चंडी जी की शोभा यात्रा से पहले मुकुट पूजन किया गया
बुलंदशहर : श्री महा चंडी जी की92 वीं विशाल शोभा यात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को देवी मंदिर प्यारेलाल गली से प्रारंभ होगी उससे पहले मां चंडी अखाड़ा कमेटी…