बुलंदशहर : कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के तेलियाघाट फाटक के निकट महिला को अपना जानकार बताकर स्कूटी सवार शातिर 20 लाख रुपए और आभूषण का बैग लेकर फुर्र हो गया था। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी। पुलिस की उक्त बदमाश से जंक्शन रोड स्थित मदनपुर गेट के निकट मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बदमाश को लूटे हुए 20 लाख रुपए, तमंचा मय दो जिंदा व एक खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है। सीओ खुर्जा भास्कर मिश्रा ने बताया कि विगत 17 नवंबर को हरियाणा के पलवल निवासी संगीता अपने दोनों बच्चों के साथ अपने मायके धराऊ आ रही थी। उसके पास 20 लाख रुपए और कुछ आभूषण थे। इस दौरान तेलियाघाट फ़ाटक के निकट संगीता को अपना जानकार बताते हुए स्कूटी सवार शातिर बदमाश रुपयों और आभूषण के बैग को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। छह टीमें आरोपी को तलाश कर रहीं थी। आसपास के सीसीटीवी० कैमरे भी खंगाले गए। जिसमें आरोपी कैद हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी० कैमरों में कैद आरोपी की तलाश शुरू कर दी। बीती रात्रि सूचना के आधार पर पुलिस जंक्शन रोड स्थित मदनपुर गेट पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान जेवर की ओर से स्कूटी पर संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसको रुकने का इशारा किया गया। तो वह नहीं रुका। बल्कि स्कूटी को तेजी से लेकर भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम ने बदमाश का पीछा किया। कुछ दूरी पर रेलवे लाइन के निकट बदमाश की स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गयी। बदमाश ने खुद को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शिवकुमार निवासी ग्राम छायसा जनपद फरीदाबाद, हरियाणा बताया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश के पास से अवैध असलहा, कारतूस, 20 लाख रुपये व घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी बरामद हुई है। सीओ० ने बताया कि आरोपी पर गौतमबुद्धनगर के थाना जेवर में चार, थाना दनकौर में दो, सिकंदराबाद में तीन, थाना सूरजपुर में एक, थाना ककोड़ में एक, और थाना खुर्जा नगर में दो सहित 13 मुकदमे गैंगस्टर आदि अन्य धाराओं में दर्ज हैं।

Spread the love