बुलंदशहर : में आज दिनांक 20.11.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्री श्लोक कुमार द्वारा थाना गुलावठी का औचक निरीक्षण/भ्रमण किया गया। थाना कार्यालय के महिला हेल्प डेस्क, बन्दीगृह, अभिलेख, अपराध रजिस्टर, मालखाना आदि को चैक किया गया। थाना प्रभारी अवकाश पर होने पर प्रभारी जितेन्द्र कुमार सक्सेना को अभिलेख पूर्ण करने, अभिलेखों का रखरखाव रखने, माल का निस्तारण करने तथा थाना परिसर को स्वच्छ रखने एवं प्रतिदिन थानाक्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान 01 मुख्य आरक्षी व 01 आरक्षी को ड्यूटी के दौरान सादे वस्त्रो में पाये जाने पर लाइन हाजिर किया गया एवं हे0का0 अंकुर को पुर्व में प्रशासनिक आधार पर थाना गुलावठी से पुलिस लाइन स्थानांतरण होने के उपरान्त भी थाना कार्यालय में पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा विवेचनाओ का समय से निस्तारण न करने पर कई विवेचको की प्रारम्भिक जांच के आदेश दिये गये साथ ही थाना परिसर मे खड़े वाहनो का शीघ्र निस्तारण कराने हेतु मालखाना मोहर्रिर को निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना गुलावठी का औचक निरीक्षण कर अभिलेखों के रखरखाव आदि को चैक किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
Related Posts
प्रदूषण का असर: आईवीएफ सफलता पर खतरा
बुलंदशहर : उत्तर भारत में बढ़ता वायु प्रदूषण न केवल फेफड़ों की सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि प्रजनन क्षमता पर भी गहरा असर डाल रहा है। रिसर्च से…
महिला से 20 लाख रुपए लूटकर ले जाने वाले बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, गिरफ्तार
बुलंदशहर : कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के तेलियाघाट फाटक के निकट महिला को अपना जानकार बताकर स्कूटी सवार शातिर 20 लाख रुपए और आभूषण का बैग लेकर फुर्र हो गया…