बुलंदशहर : गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 93वीं श्री महाचंडी कमेटी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी ।सुनारों वाली गली के चंडी मंदिर प्रांगण में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रेम प्रकाश व नीरज अग्रवाल ने की इसमें अजय वर्मा को सभी की सहमति से अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया मंत्री सुनील वर्मा महामंत्री भानु वर्मा व विभोर मित्तल कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा को नियुक्त किया गया नीरज अग्रवाल ने बताया व्यापारियों के स्नेह व प्रशासन की सभी गाइडलाइंस को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए मेले का आयोजन किया जाएगा ।साथ ही अजय कुमार वर्मा ने कमेटी का गठन किया नितिन सोनी मीडिया प्रभारी ने बताया कि मेले में अबकी बार पहले से ज्यादा लोगों को सुंदर झांकियां व मां भगवती का सोने के श्रृंगार के साथ दर्शन कराया जाएगासाथ ही सभी महामाई का श्रृंगार अबकी बार पहले से ज्यादा भव्य होगामेले में भी सुंदर व आकर्षक झंकार्यों की प्रस्तुति की जाएगी
श्री महाचंडी कमेटी का हुआ गठन
