बुलंदशहर : के श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ पर सावन के पहले सोमवार पर पीठाधीश्वर आचार्य मनजीत धर्मध्वज जी के सानिध्य में आत्म कल्याण एवं राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु 7 किलोमीटर की परिक्रमा की गई, परिक्रमा के पश्चात सिद्धपीठ के ब्राह्मणों के द्वारा शांति पाठ मंत्र उच्चारण करते हुए आत्मिक कल्याण एवं राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु सरसों के तेल से अभिषेक किया। महालिंग जी के अभिषेक करने के दौरान देहात कोतवाली प्रभारी नीरज मलिक, ठंडी प्याऊ चौकी इंचार्ज भी मौजूद रहे। आचार्य जी के द्वारा बताया गया कि सिद्ध महापीठ पर महालिंग जी का सरसो के तेल से अभिषेक करने से तंत्र, मंत्र, जादू, टोना, शत्रुभय समेत अन्य प्रकार के दोष से मुक्ति मिलती है। परिक्रमा के दौरान शिव भक्तों का आत्मबल देखने लायक था, चारों ओर ओम नमः शिवाय, हर हर महादेव का जाप करते हुए परिक्रमा करने के बाद सभी शिव भक्तों ने बाबा महालिंगम का जलाभिषेक किया। वही सावन के पहले सोमवार पर श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ के पट सुबह 5:00 बजे से शिव भक्तों के लिए खोल दिए गए, सुबह से ही हजारों श्रद्धालु श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ पर बाबा महालिंगम का जलाभिषेक एवं दर्शन करने पहुंचे, इस दौरान कुंवरपाल सिंह, संजू पंडित, अखिल बंसल, शीलू ठाकुर, हनी सिंह इत्यादि सेवादार मौजूद रहे।
श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ पर सावन के पहले सोमवार पर पीठाधीश्वर आचार्य मनजीत धर्मध्वज जी के सानिध्य में आत्म कल्याण एवं राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु 7 किलोमीटर की परिक्रमा की गई
