औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के सौजन्य से दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 23 दिसंबर को आयोजित की जायेगी।
प्रतियोगिता के अंतर्गत महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों में एथलेटिक्स कबड्डी कुश्ती वालीबाल बैडमिंटन जूड़ो फुटबॉल और भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा आयोजित की जायेंगी। सभी विधाओं में सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन 19दिसंबर से 22 दिसंबर तक प्रातः 10 बजे से अपराह्न पांच बजे तक कराये जा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड फोटो और मोबाइल नंबर आवश्यक होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम् राणा ने बताया कि कार्यक्रम के आर्गनाइज जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ पीतम सिंह प्रभारी खंड विकास अधिकारी लखावटी होंगे तथा शुभारंभ ब्लाक प्रमुख लखावटी ईश्वर सिंह पहलवान द्वारा किया जायेगा।