बुलन्दशहर : नगर के शिकारपुर कम्पाउंड मैं भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीप्ति मित्तल के शिकारपुर कंपाउंड में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया और माल्यार्पण कर फूल भी बरसाए साथ ही सभा में वोट मांगे साथ ही सरकार की नीतियों विचारधारा और किए गए विकास कार्यों से अवगत कराया।
