अपना शहर

समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी किए घोषित

बुलंदशहर : आज से नगर की महिला आरक्षित सीट पर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए समाजवादी पार्टी ने अर्चना पण्डा पर जताया भरोसा, उतारा चुनावी मैदान में आप को बता दे कि समाजवादी पार्टी ने नगरपालिका अध्यक्ष
पहली लिस्ट कि जारी।

जिसमें खुर्जा से रजिया चौधरी, जहांगीराबाद से अजीत सिंह,डिबाई से असलम,नरौरा से पूजा देवी, खानपुर से जावेद सैफी और औरंगाबाद से शकीला बेगम सपा से होगी।

आपको बता दें कि जहां उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में बुलंदशहर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी अर्चना पण्डा को चुनावी मैदान में उतारा है।

अर्चना पण्डा मूल रूप से उड़ीसा कि रहने वाली है और पहली बार चुनावी मैदान में उतरी है अर्चना पण्डा ने बताया कि वह नगर की जन समस्याओं को लेकर जनता के बीच जाएंगी और नगर का विकास ही पहली प्राथमिकता होगा, ।

अर्चना पण्डा ने बताया कि पिछले कई सालों से बिजली कि भी नगर में आए दिन समस्या रहती हैं और सिविल लाइन क्षमता भी कम है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *