मां भगवती के जागरण का आयोजन जमकर झूमे श्रद्धालु
बुलंदशहर : के गांव नैथला हसनपुर में सबसे प्राचीन मंदिर में धूमधाम से बनाई गई माता रानी का जन्मदिन महोत्सव मां भगवती जागरण का किया गया आयोजन माता रानी के भजनों पर जमकर झूमे गांव के लोग राधा कृष्ण भगवान भोलेनाथ की झांकी विधि दिखाई गई।
बुलंदशहर सदर तहसील क्षेत्र के गांव नैथला हसनपुर चौपाल स्थित सिर्फ प्राचीन मंदिर में माता रानी के जन्मदिन महोत्सव पर माता रानी के जगराते का आयोजन किया गया यह परंपरा पिछले काफी सालों से की जा रही है के दिन माता रानी का जन्म महोत्सव स्थापना महोत्सव के रूप में मनाया जाता है जिसमें सभी गांव वालों के सहयोग से मां भगवती के जागरण का आयोजन किया जाता है जिसमें गांव के आसपास के क्षेत्र भी मां भगवती के जागरण सुनने के लिए आते हैं मां भगवती जागरण के दौरान भगवान भोलेनाथ माता पार्वती की झांकी श्री राधा कृष्ण भगवान की झांकी महाकाली की झांकी निकल गई माता रानी के भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु माता रानी के रूप से पूजा पाठ नरेश गुप्ता द्वारा कराई गई जिसके साथ-साथ सुमंत शर्मा नारायण शर्मा सोनू शर्मा दिल्ली से पधारे लव कुश शर्मा गांधी गुप्ता नोएडा से आए संजीव शर्मा गांव के लोगों ने भाग लिया जागरण पूर्ण होने के बाद कन्या लंगूर और भंडारे का आयोजन मुन्नू भारद्वाज द्वारा मंदिर में कराया गया इस मामले में चिन्नू भारत दीवाने जानकारी देते बताया कि जागरण गांव वालों के सहयोग से होता है और सभी के सहयोग से यह परंपरा काफी पुरानी चली जा रही है