अपना शहर

नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्षों व सभासदों का सम्मान समारोह आयोजित

जहांगीराबाद : नगर निवासी रचित केबल नेटवर्क (R C N) के संस्थापक राजकुमार अग्रवाल के आवास पर महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्षों व सभासदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्षों व सभासदों से अपने अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास करने की आशा व्यक्त की गई।

बुधवार की शाम को आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ देवेंद्र गर्ग, डॉ वीरेंद्र अग्रवाल व डॉ नीरज अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन व कुलदेवी माता लक्ष्मी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद जनपद बुलन्दशहर के जहांगीराबाद से नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी, बुलंदशहर से दीप्ति मित्तल, अनूपशहर से बृजेश गोयल, डिबाई से अरुण कुमार सिंघल व खुर्जा से अंजना सिंघल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त, हिमांशु मित्तल, सभासद मनमोहन अग्रवाल, डौली गोयल, संतोष गर्ग और नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ देवेंद्र गर्ग, डॉ वीरेंद्र अग्रवाल, डॉ नीरज अग्रवाल, व्यापारी नेता नीरज पहाड़ी, नगर के वरिष्ठ समाजसेवी नवीन बंसल, सुनील गोयल, उमेश गुप्ता, कृष्ण कांत वार्ष्णेय, डॉ संतोष गुप्ता, एड. दीपक गुप्ता, सचिन अग्रवाल, विनीत बंसल, पराग गर्ग, हर्षित गर्ग व सरगम को स्मृति चिन्ह देकर व पगड़ी और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन राजकुमार गोयल ने किया। इस अवसर पर विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि आज वैश्य समाज जागृत एवं एकत्रित हुआ है,यह हमारे लिए गर्व का विषय है। इसके साथ ही सभी नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्षों ने भी अपने विचार रखे। आने वक्तव्य में सभी पालिकाध्यक्षों ने कहा कि अपने क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही उनका प्रमुख उद्देश्य रहेगा।

सरकार से मिलने वाली धनराशि को बिना किसी भेदभाव के जनहित में लगाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। रचित केबल नेटवर्क के संस्थापक राजकुमार अग्रवाल ने सभी पालिकाध्यक्षों, सभासदों व कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के विजय बंसल, राजकुमार गोयल, विवेक अग्रवाल, शशांक सिंघल, जितेंद्र कुमार उर्फ टुक्की बाबू, विष्णु ठेकेदार, सुधीर गोयल, अश्विनी गर्ग, विष्णु बाबा सहित सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। इस मौके पर संदीप गोयल, रोहित पहाड़ी, जयभगवान गुप्ता, अंशुल गर्ग, राजू सिंघल, हरीश तायल, गुड्डू बाबा, प्रतीक अग्रवाल, संकेत अग्रवाल, आलोक गोयल, अमित गोयल, राजा बाबू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *