बुलंदशहर : कार्यक्रम एक लघु नाटिका व सांस्कृतिक लोक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया जिसमें भारत की विविधता में एकता के सुसज्जित मनोहारी दृश्य को सुव्यवस्थित ढंग से दर्शाया गया। इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी सचिव व विद्यालय के भूतपूर्व छात्र गौरव कोहली और विशिष्ट अतिथि राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमंत सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि गौरव कोहली विशिष्ट अतिथि हेमंत सिंह विद्यालय प्रबंधक सिस्टर मारिया, निर्मला कान्वेंट वरिष्ठ विग की प्रधानाचार्या सिस्टर प्रीतिका और जूनियर विग की प्रधानाचार्या सिस्टर एलिजाबैथ के कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थना नृत्य व स्वागत गान के साथ सुदृढ़ व विकसित भारत की मनमोहक झांकियां को छात्रों ने एक समागम के रूप में दर्शाकर वहां के राज्यों के लोक नृत्य व सांस्कृतिक कलाओं की प्रस्तुति कर मंच पर इंद्रधनुषीय छटा बिखेर कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों में नैतिक मूल्यों, आदर्शों तथा समसामयिक विषयों की सराहना की तथा उपलब्धियों के लिए निर्मला परिवार को बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर एलिजाबैथ ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों की भूरि- भूरि प्रशंसा की व उनकी प्रतिभा को और निखारने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक सिस्टर मारिया, निर्मला कान्वेंट स्कूल वरिष्ठ विंग की प्रधानाचार्या सिस्टर प्रीतिका, अन्य समस्त सिस्टर, फादर, विद्यालय के भूतपूर्व छात्र,तथा स्टाफ मौजूद रहा। अंत में शिक्षकों, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं व समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
निर्मला कान्वेंट स्कूल, शिवपुरी जूनियर विंग के प्रांगण में बड़े ही उत्साह और जोश के साथ वार्षिक महोत्सव मनाया गया।
Related Posts
लखावटी बुलंदशहर (उ.प्र.) में चार दिवसीय डेयरी उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया
बुलंदशहर : में भारत में डेयरी कौशल के लिए उत्कृष्टता केंद्र के अंतर्गत आनंदा ने अमर सिंह कॉलेज लखावटी बुलंदशहर (उ.प्र.) में चार दिवसीय डेयरी उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कियासेंटर…
सिकंदराबाद का विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता लक्ष्मी राज सिंह
बुलंदशहर : विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मीराज सिंह के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर में विशेष सड़क मरम्मत कार्य के अंतर्गत चार संपर्क मार्गों का स्वीकृत लो ले लो के…