शिकारपुर : नगर निकाय चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सीओ, कोतवाल, ने पुलिस फोर्स के साथ बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला पुलिस अधिकारियों ने आमजन से बिना डरे मतदान करने का आवाहन किया 11 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी है।
इसी के तहत शिकारपुर सीओ वरूण कुमार सिंह, ने पुलिस फोर्स के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाल कर आमजन को निर्भीक हो कर मतदान करने का संदेश दिया फ्लैग मार्च थाना परिसर से प्रारंभ होकर निम्न गलियों व मैन बाजार होता हुआ वापस थाने पर आ कर समाप्त हुआ इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, ने कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।
अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है किसी भी तरह के दवाब में आने की जरूरत नहीं है ऐसा कोई करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को मुहैया कराएं ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी उन्होंने शहरवासियों से निष्पक्ष तरीके से मतदान करने की अपील की कहा कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना मुहैया कराएं ।
