रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी के समाज सेवा में बढ़ते कदम

बुलंदशहर : में कोर्ट में दूर दूर सेआने वाले सभी लोगों को शुद्ध एवं गर्मी में ठंडा जल पीने को मिले इसके लिए रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा आज जिला सिविल बार के प्रांगण में एक वाटर कूलर लगवाया गया जिसका शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर महोदय दीपा खन्ना जी एवं श्रीमती मनु कालिया ( HJS) (पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) एवं श्रीमती नीतू सिंह ( सदस्य स्थाई लोक अदालत)ने किया सिविल बार अध्यक्ष यशपाल सिंह राघव एवं सचिव कपिल मोहन ने रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी का पुनीत कार्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त दिया संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल द्वारा जिले में रोटरी द्वारा चलाई जा रहे कार्य के विषय में सदन को बताया जिस पर उपस्थित सिविल बार एसोसिएशन द्वारा रोटरी की प्रशंसा एवं धन्यवाद करते हुए तालियोसे स्वागत कियाकार्यक्रम संयोजक नीरज राघव एडवोकेट ने सभी का स्वागत किया अध्यक्ष जुग्नेश, बंसल, सचिव लवकेश गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, अर्जित गर्ग, दिव्यांशु कंसल, दीपक बंसल, ca आयुष बंसल, आर्किटेक्ट अंकुश गोयल, विनय गुप्ता आदि उपस्थित रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *