भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक का आयोजन

बुलंदशहर : में आज दिनांक 3 फरवरी 2025 को भारतीय किसान संघ बुलंदशहर की जिला बैठक का आयोजन संघ कार्यालय बुलंदशहर पर किया गया बैठक का संचालन जिला मंत्री पुष्पेंद्र त्यागी ने किया बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेश चंद लोधी ने की बैठक में मुख्य रूप से मेरठ प्रांत उपाध्यक्ष अनुराग त्यागी जी प्रांत सह महिला प्रमुख अर्चना त्यागी जी रहे बैठक में किसानों की समस्याओं को सुना गया जिसमें मुख्य समस्या किसानों को किसान रजिस्ट्री करवाने में आ रही है क्योंकि किसानों के आधार बैंक पासबुक में नंबर खतौनी से मिलन नहीं खा रहे हैं और कुछ गांव में अभी भी खतौनी ऑनलाइन नहीं है जिस कारण किसानो की किसान रजिस्ट्री नहीं बन पाएगी और उन्हें किसान सम्मन निधि जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा और गन्ना मूल्य वृद्धि की मांग और निराश्रित गोवंश किसानो की फसल खराब कर रहे हैं निराश्रित गोवंश को गौशाला पहुंचने की मुख्य मांग रही जिला अध्यक्ष महेश चंद लोधी ने बताया विभिन्न मांगों को लेकर जल्द जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा जाएगा बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष अनुराग त्यागी जी ने संगठन के बारे में विस्तृत चर्चा की प्रांत सह महिला प्रमुख अर्चना त्यागी जी ने संगठन में अपनी निष्ठा रखते हुए गांव में टोली बैठक कर किसानो की समस्या सुनकर उनका समाधान करने की बात कीजिला अध्यक्ष महेश चंद्र लोधी ने संगठन का विस्तार करते हुए दीपकांत शर्मा अनूपशहर को सह जिला जैविक प्रमुख हिमांशु जी को खंड जैविक प्रमुख शिकारपुर आशा चौधरी जी को खंड महिला प्रमुख शिकारपुर मनोनीत किया गया और मुनेश सोलंकी जी को खुर्जा खंड का दायित्व दिया गया बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष ठाकुर शिवकुमार जी और चौधरी दिलावर सिंह जिला सह मंत्री लाल सिंह तोमर जी और वीरेंद्र गुर्जर जी जिला महिला प्रमुख विनती चौधरी एडवोकेट जिला युवा प्रमुख श्यामवीर सिंह जी जिला कार्यालय प्रमुख चौधरी ओमवीर जी सह जिला कोषाध्यक्ष शलभ तोमर जी जिला कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर जगपाल सिंह जी प्रेमपाल जी अगोता से खंड अध्यक्ष गौरी शंकर लोधी खंड मंत्री गोविंद सैनी अरनिया खंड अध्यक्ष योगेश राघव खुर्जा खंड अध्यक्ष मुनेश सोलंकी जहांगीराबाद खंड उपाध्यक्ष कालीचरण जी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *