बुलंदशहर : में आज दिनांक 26.10.2024 को गौरी शंकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बुलन्दशहर, में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद् के तत्वाधान में दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर रंगोली, बंदनवार, दीपसज्जा एवं मिष्ठान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल मिलाकर 45 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनके रचनात्मक कौशल को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव श्री सुभाष चन्द्र अग्रवाल जी उपस्थित रहें जिसमें छात्राओं ने रंग-बिरंगी रंगोलियों और सुन्दर दीपों का निर्माण कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की सुन्दर एवं आकर्षक रंगोलियाँ बनाकर, बंदनवार तथा मिष्ठान की सुन्दर प्रस्तुति एवं दीप सज्जा करके पूरा वातावरण दीपोत्सव युक्त कर दिया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी0काॅम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु0 रूचि, द्वितीय स्थान बी0काॅम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु0 तान्या तथा तृतीय स्थान बी0काॅम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु0 तनु एवं इसी श्रेणी में बी0काॅम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु0 प्रिया शर्मा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। बंदनवार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी0काॅम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु0 स्नेहा तथा द्वितीय स्थान बी0काॅम प्रथम सेमेटर की छात्रा कु0 ज्योति सिंह ने प्राप्त किया। दीप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी0काॅम पंचम सेमेस्टर की छात्रा कु0 कनुप्रिया, द्वितीय स्थान बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु0 गरिमा तथा तृतीय स्थान बी0काॅम पंचम सेमेस्टर की छात्रा कु0 रियांशा एवं इसी श्रेणी में बी0काॅम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु0 ज्योति सैनी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। मिष्ठान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी0काॅम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु0 नीलम, द्वितीय स्थान बी0काॅम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु0 सना तथा तृतीय स्थान बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु0 नन्दनी ने प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्रचार्या डाॅ0 अंशु बंसल जी ने सभी छात्राओं को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं एवं उनकी रचनात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं के व्यक्तित्व विकास और उनके आत्म विश्वास को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का संचालन कु0 आयुषी सक्सेना एवं कु0 मोनिका चैधरी के द्वारा किया गया।

Spread the love