बुलन्दशहर : गोवर्धन पर्व पर गोविंद गौशाला लड़ाना बुलन्दशहर में गौ पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अथिती चौपाल फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमान दर्श वत्स एवम् उपजिलाअधिकारी स्याना रहे।गोशाला चौपाल फ़ाउंडेशन के सह जिला स्योजक विनीत शर्मा एवं गो सेवक टीम लड़ाना द्वारा गौमाता की देखरेख की जा रही है।इस मौके पर चौपाल फ़ाउंडेशन संस्था ने 2 लाख की राशि से गो सेवा रथ भी भेंट किया। जिसमे घर घर से रोटी इक्कठा की जाएगी गोशाला में बहुत ही अच्छी पहल की जा रही है! चौपाल फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमान दर्श वत्स नें कहा की गोमता ईस्वर सेवा है एक एक मनुष्य को गोसेवा के लिये आगे आना होगा। उपजिलाअधिकारी स्याना ने कहा की फ़ाउंडेशन द्वारा किये जा रहा कार्य बहुत ही सहारनिय है।प्रशाशन की और से गोशाला को पूरी मदद की जायेगी एवं कार्यक्रम में बुलाने के लिये धन्यवाद करता हूँ गो सेवक टीम एवं चौपाल फ़ाउंडेशन का गोसेवक पंडित नीरज शर्मा ने एवम् फ़ाउंडेशन के सह जिला स्योज़क विनीत शर्मा ने कहा की इस गोशाला को बुलंदशहर की सबसे शानदार गोशाला बनाकर दिखाना है। कार्यक्रम गो सेवक में पंडित नीरज शर्मा, फ़ाउंडेशन के सचिव अंकित भारद्वाज प्रदेश स्योजक हनी राणा , अक्षय राणा जिला स्योजक विकाश तोमर,भोपेन्द्र,कपिल,एवं गोसेवक टीम लड़ाना और खानपुर थाना के सब इस्पेक्टर अरूण कोतवाली स्याना के सब इस्पेक्टर आर डी शर्मा उपस्थित रहे।
गोविंद गोशाला लडाना बुलन्दशहर कों जिले का रोल मॉडल बनायेगा चौपाल फ़ाउंडेशन
Related Posts
औरंगाबाद की बेटी अमेरिका में चुनी गई काउंटी बोर्ड मैम्बरसबा हैदर ने किया पूरे देश के साथ साथ औरंगाबाद का नाम रोशन
औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बा औरंगाबाद के मौहल्ला सादात में जन्मीं सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव जीत कर दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर…
मौहल्ला सादात में हो रहे हैं मकान क्षतिग्रस्त धंसती जा रही है सड़क गंभीर हादसे की आशंका नगर पंचायत की वाटर सप्लाई में लीकेज की आशंका
औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बे के वार्ड नंबर बारह मौहल्ला सादात में मकानों के क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला बादस्तूर जारी है। मौहल्ले वालों ने नगर पंचायत को शिकायती पत्र भेजकर वाटर…