बुलन्दशहर : गोवर्धन पर्व पर गोविंद गौशाला लड़ाना बुलन्दशहर में गौ पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अथिती चौपाल फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमान दर्श वत्स एवम् उपजिलाअधिकारी स्याना रहे।गोशाला चौपाल फ़ाउंडेशन के सह जिला स्योजक विनीत शर्मा एवं गो सेवक टीम लड़ाना द्वारा गौमाता की देखरेख की जा रही है।इस मौके पर चौपाल फ़ाउंडेशन संस्था ने 2 लाख की राशि से गो सेवा रथ भी भेंट किया। जिसमे घर घर से रोटी इक्कठा की जाएगी गोशाला में बहुत ही अच्छी पहल की जा रही है! चौपाल फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमान दर्श वत्स नें कहा की गोमता ईस्वर सेवा है एक एक मनुष्य को गोसेवा के लिये आगे आना होगा। उपजिलाअधिकारी स्याना ने कहा की फ़ाउंडेशन द्वारा किये जा रहा कार्य बहुत ही सहारनिय है।प्रशाशन की और से गोशाला को पूरी मदद की जायेगी एवं कार्यक्रम में बुलाने के लिये धन्यवाद करता हूँ गो सेवक टीम एवं चौपाल फ़ाउंडेशन का गोसेवक पंडित नीरज शर्मा ने एवम् फ़ाउंडेशन के सह जिला स्योज़क विनीत शर्मा ने कहा की इस गोशाला को बुलंदशहर की सबसे शानदार गोशाला बनाकर दिखाना है। कार्यक्रम गो सेवक में पंडित नीरज शर्मा, फ़ाउंडेशन के सचिव अंकित भारद्वाज प्रदेश स्योजक हनी राणा , अक्षय राणा जिला स्योजक विकाश तोमर,भोपेन्द्र,कपिल,एवं गोसेवक टीम लड़ाना और खानपुर थाना के सब इस्पेक्टर अरूण कोतवाली स्याना के सब इस्पेक्टर आर डी शर्मा उपस्थित रहे।
गोविंद गोशाला लडाना बुलन्दशहर कों जिले का रोल मॉडल बनायेगा चौपाल फ़ाउंडेशन
Related Posts
भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति का हुआ विस्तार
बुलंदशहर : आज दिनांक 20 नवम्बर 2024 को फिरोजाबाद से भारतीय किसान यूनियन शिवपाल को छोड़कर आए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति पर भरोसा जताते हुए सदस्यता ग्रहण…
प्रदूषण युक्त घने कोहरे की चादर से ढका जिले का ट्रैफिक प्रभावित
बुलंदशहर : प्रदूषण युक्त घने कोहरे और ठंड के कारण सड़क पर दृश्यता कम हो गई है। जिससे यातायात प्रभावित हुआ। लोग स्वेटर और जैकेट पहने दिखे। न्यूनतम तापमान 11…