बुलंदशहर : में आज गांधी चौक, जहांगिराबाद बुलंदशहर में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और भारत सरकार से इन शहीदों को न्याय दिलाने की मांग की गई।इस अवसर पर पूर्व विधायक, अनूपशहर विधानसभा – 67 और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पं. मुकेश शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा:”समाजवादी पार्टी मिशन 2027 के तहत हम न केवल सामाजिक न्याय और समानता के लिए संघर्ष कर रहे हैं, बल्कि देश के वीर सपूतों की शहादत को भी सम्मान दिलाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। शहीदों का सम्मान हमारी जिम्मेदारी है।”कार्यक्रम में शामिल प्रमुख नेता व कार्यकर्ता:श्री अम्बरीश वर्मा जी (पूर्व उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी),श्री फईमुद्दीन कुरैशी जी,श्री नितिन वर्मा जी,श्री फिरोज अहमद जी,श्री आरिफ कुरैशी जी ,श्री मुनव्वर खान जी,श्री नवीन कुमार जी,श्री ऋषभ कुमार जी,श्री राजीव यादव जी,श्री उमर खान जी,श्री मो. तारिक जी,श्री पंकज शर्मा जी,श्री मुश्ताक अहमद जी,श्री सुरेंद्र सिंह जी,श्री मनोज चौहान जी, श्री गुफरान अली जी,श्री मनीष शर्मा जी, श्री हाजी शाहिद जी, श्री जोगेंद्र पोसवाल जी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता व समाजसेवीहम सभी भारत सरकार से मांग करते हैं कि इस कायराना आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों को सख्त सजा दी जाए और शहीदों के परिजनों को समुचित सहायता प्रदान की जाए।”शहीदों को न्याय दिलाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।”
कश्मीर (पहलगाम) आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को न्याय दिलाने की पुकार!
