यूपी में हो रहा दलितों के साथ खुला भेदभाव, सुनेहरा की घटना शर्मनाक

यूपी : सुनेहरा पहुंचे कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया, पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजे की मांगबुलंदशहर । सुनहरा गांव में दलितों के साथ मारपीट और कार से रौंदकर हत्या करने के मामले में बुधवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सांसद और एससी एसटी विभाग के चेयरमैन तनुज पुनिया के नेतृत्व और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान की अध्यक्षता में गांव सुनेहरा पहुंचा और मृतका के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की । घायलों से मिलकर घटना की जानकारी ली । मृतका शीला देवी के पुत्र भूपेंद्र से मिलकर पुलिस और प्रशासन की अब तक की कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने पीड़ितों से मिलकर संसद में मामले को उठाने और सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने और घायलों को 10-10 लाख रुपए देने की मांग की है । कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश में दलितों के साथ खुला भेदभाव हो रहा है और दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि सुनेहरा की घटना सभाएं समाज के मुंह पर तमाचा है । तनुज पुनिया ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दे और घायलों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दे। उन्होंने कहा कि संसद में मामले को उठाएंगे और यूपी में दलितों के साथ भेदभाव और अन्याय पर आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा हर मोर्चे पर विफल है। यूपी में गुंडाराज कायम है। उन्होंने कहा कि विधायिका शून्य है और अफसरशाही बेलगाम है। तनुज पुनिया ने कहा कि दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की लड़ाई नेता विपक्ष राहुल गांधी लड़ रहे हैं ।कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि जिले में आम आदमी की लड़ाई और दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और शोषितों को न्याय के लिए कांग्रेस सबसे पहले लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं ।इससे पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सांसद तनुज पुनिया का हाइवे पर स्वागत किया । इस पर पर जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, हर्षवर्धन बाल्मिकी, शिवराम बाल्मिकी, सुभाष गांधी, चंद्रपाल सिंह एड, राष्ट्रीय प्रवक्ता निगहत अब्बास, पूनम पंडित, पंकज तेजानिया, मुकेश रजक, अमित जाटव, सुभाष शर्मा, मुनीर अकबर, साजिद चौधरी, शिवकुमार शर्मा, ऋषि गौतम, नजमी चौधरी, दिनेश पंडित, मुस्तहसन, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत, सचिन वशिष्ठ, बसंत वशिष्ठ, नईम मंसूरी, शहर अध्यक्ष रवि लोधी, विपुल कौशिक, कैफ़ी फैसल, दानिश कुरैशी, खुशनसीब चौधरी, मुनाजिम खान सोनू, इशू शर्मा, हिमांशु कौशिक, धर्मेंद्र महावर, वीर सिंह जाटव, योगी जाटव, राहुल गोविल, आदेश मुद्गल, मोइन खान आदि मौजूद रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *