भारत विकास परिषद (आरोही) शाखा बुलंदशहर द्वारा आयोजित बाल संस्कार शिविर आयोजित किया

बुलंदशहर । आज भारत विकास परिषद आरोही शाखा बुलंदशहर द्वारा आयोजित बाल संस्कार शिविर के चतुर्थ दिन मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर परिषद के अध्यक्ष संजय बिसारिया व सचिव रविकांत, उमेश चतुर्वेदी एवं प्राचार्या अनीता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इसके पश्चात उमेश चतुर्वेदी जी ने बच्चों को राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत करते हुए देश भक्ति की अलख जगायी और बच्चों को गीत याद कराए। उन्होंने बच्चों को गीतों को याद करने के लिए एक गीतों सहित पत्र भी दिया। उसके पश्चात ग़िजाला बहिन द्वारा बच्चों को एवं सदस्यों को एक्यूप्रेशर से रोगों से लड़ने एवं बचाव करने की विधि बताई। डॉoडीoवीoसिंह ने बच्चों को योग एवं औषधीय पौधों का उपयोग करना सिखाया।

डांस को जूही चतुर्वेदी एवं आन्या गर्ग ने सिखाया।पूजा चतुर्वेदी ने बच्चो को गायन विद्या के बारे में जानकारी दी।उसके पश्चात बच्चों को कला प्रतियोगिता कराई गई स्याना विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी जी द्वारा बच्चों को ड्राइंग सीट देकर कला प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

कला प्रतियगिता दो ग्रुपो के माध्यम से कराई गई जिसमें प्रथम ग्रुप की प्रथम विजेता कक्षा 6 की छात्रा मानवी सिंह, द्वितीय विजेता इसी कक्षा की मोहि शर्मा एवं तृतीय विजेता कक्षा 5 की आंशिका रहीं।

द्वितीय ग्रुप की प्रथम विजेता कक्षा 8 की छात्रा कनिका, द्वितीय विजेता इसी कक्षा की छात्रा गुरविका सिंह एवं तृतीय विजेता आराध्या रहीं।

इसके पश्चात बच्चों ने धार्मिक गीतों पर नृत्य किया और आइसक्रीम, पेटीज, चिप्स आदि चीजों का खूब आनंद लिया।

कार्यक्रम में जिला महिला प्रमुख आश्री अग्रवाल , प्रांतीय समग्र ग्राम प्रभारी नवीन गर्ग, संजय बिसारिया एडवोकेट अध्यक्ष, रविकांत सचिव, चेतन सिरोही, सुरेश गौतम,रोशन कनौजिया,नीरज अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, पुनीत गुप्ता, अनिल माहेश्वरी, सुशील गोयल, बलराम चौकड़ात, संजय अग्रवाल, राकेश गुप्ता कोषाध्यक्ष, मनोज जैन, उमेश चतुर्वेदी, रेनू बंसल, ममता गुप्ता, ,अलका सिरोही, सुनीता बिसारिया, मनिता गोयल, पूजा चतुर्वेदी,भावना जैन, बृजलता अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सूर्या सिरोही,प्राची तायल, मिशिका बिसारिया अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।

कला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय बच्चों को पुरस्कार हमारे सम्मानित आदरणीय सुशील गोयल जी एवं पंकज अग्रवाल जी के प्रिय साथी आदरणीय गिरीश चंद्र अग्रवाल जी द्वारा उपलब्ध कराये गए। शिशु मंदिर शिवपुरी की प्रधानाचार्य अनीता सिंह एवं स्टॉफ का भरपूर सहयोग मिल रहा हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *