बुलंदशहर : मे आज अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर मेडिसिन मार्केट में बीसीडीए के सम्मानित साथी पंकज मलिक के सौजन्य से पानी के प्याऊ वाटर कूलर मंदिर के बाहर लगवा कर विधिवत्त उद्घाटन किया गया।आज भीषण गर्मी से राहत के लिए मेडिसिन मार्केट शिव माता मंदिर के बाहर मेडिसिन मार्केट के पदाधिकारी पंकज मलिक के सौजन्य ने से वाटर कूलर लगवा कर धर्मार्थ का कार्य किया। इस अवसर पर उपस्थित बीसीडीए के पदाधिकारी व वह उपस्थित लोगों ने इस पुनीत कार्य के लिए पंकज मलिक जी की सराहना की। मंत्र उच्चारण व विधिवत पूजा कर अक्षय तृतीया के शुभ दिन मंदिर के पुजारी जी ने वाटर कूलर का उद्घाटन कराया।इस अवसर पर बीसीडीए के जिला अध्यक्ष देवेश त्यागी ने पंकज मलिक की तारीफ करते हुए इस अच्छे कार्य के लिए बधाई दी वह बताया कि गर्मी के प्रकोप से इस वाटर कूलर से सभी रहागीर और मार्केट के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी ठंडे जल की शीतलता से सभी की प्यास बुझाने में यह वाटर कूलर कार्य करेगा।इस अवसर पर देवेश त्यागी, पंकज मलिक ,नीरज अग्रवाल ,अभिनव वर्मा,राजकुमार अग्रवाल अंकुश अग्रवाल ,देवेंद्र कुमार, विशाल अरोड़ा, तरुण अग्रवाल,आदि उपस्थित रहे।
किसी प्यासे को पानी पिलाना ही सबसे बड़ा पुण्य
