बुलंदशहर । गोस्वामी सेवा समिति रजिस्टर्ड बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष राजकुमार गोस्वामी और जिला महामंत्री युगल गोस्वामी ने अभिनव गोस्वामी पुत्र श्रीमती विनीता गोस्वामी निवासी प्रीत विहार बुलंदशहर द्वारा सेंट आर जे पब्लिक स्कूल बुलंदशहर से सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में 98% अंक प्राप्त कर गोस्वामी समाज का गौरव बढ़ाने पर उनके निवास पर जाकर एक शील्ड सम्मान प्रतीक चिन्ह के रूप में व फूलमाला पहनाकर, मिष्ठान खिलाकर, सम्मानित कर शुभकामना बधाई और शुभ मंगल आशीर्वाद दिया
अभिनव गोस्वामी की माता जी विनीता गोस्वामी को भी राधे नाम का अंग वस्त्र पहना कर जिला महामंत्री युगल गोस्वामी, जिला अध्यक्ष राजकुमार गोस्वामी ने सम्मानित किया।
इस शुभ अवसर पर जिला उपाध्यक्ष महेश गिरि उर्फ बिल्लू गिरी, कार्यकारिणी सदस्य ओम दत्त गिरी, प्रदीप गिरी, हर्ष गिरी, विनय गिरी, पत्रकार जेपी गुप्ता, योगेश गिरि, पुरुषोत्तम गिरि, सविता गोस्वामी, मीना देवी गोस्वामी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।