बुलंदशहर : में रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वाराभुर चौराहे स्थित होटल में होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें लोकेश तूफानी पार्टी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर फूलों की, चंदन और गुलाल से होली का आनंद लिया और जमकर धमाल किया अध्यक्ष जुगनेश बंसल एवं कोषाध्यक्षCA अंशितअग्रवाल द्वारा समय पर उपस्थित होने वाले सदस्यों को गिफ्ट प्रदान कियाप्रदीप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल ,अर्जित गर्ग,विभु, ने सभीको होली की शुभकामनाएं दी दीपक बंसल, शेखर अग्रवाल, अजय मित्तल, डॉ नवीन मित्तल नवीन गर्ग CA आयुष बंसल CA अंशित अग्रवाल मनोज गर्ग दिव्यांशु कंसल, अमित गर्ग, विपिन गर्ग, हार्दिक बड़ी संख्या में सदस्य से परिवार उपस्थित रहे
रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी ने होली मिलन धूमधाम से किया गया
