बुलंदशहर : में शहर के संस्कार होटल में लायंस क्लब एलिट की टीम ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया होली का त्योहार । राधा कृष्ण की झाकियों और लट्ठमार होली के गीतों के साथ होली धूम धाम से मनाया गया कार्यक्रम लायन *शालिनी गोयल और विकास गोयल के संयोजन में किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे अमित वर्मा व सोनिया वर्मा टीम सचिव वैभव सिंघल और आनंद सिंह सहित डॉ गौतम लाल डॉ अनुभव हेमंत वर्मा पंकज जैन पुनीत अग्रवाल रिंकू अग्रवाल शुभम अभिषेक गौरव सूरी सौरभ अग्रवाल विजय सिंह शरद अग्रवाल राहुल अंकित माहेश्वरी सहित लायन लेडीज मानसी सिंघल कल्पना सिंह पायल जैन प्रज्ञा गरिमा स्वेता डॉ श्वेता द्विवेदी पूनम लाल यामिनी सूद प्रगति अग्रवाल राधिका आदि मौजूद रहे ।
लायंस क्लब एलिट की टीम ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया होली का त्योहार
