बुलन्दशहर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध नरेश कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर ऋजुल, क्षेत्राधिकारी मधुप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी युवराज सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु प्रखर पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु आयुषी सहित अन्य अधिकारीगण द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन व श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी एवं सभी को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित सभी अधिकारीगण व कर्मचारीगण को मिष्ठान वितरित किया गया तथा चतुर्थ श्रेणी सफाई कर्मचारियों को उपहार भेंट किये गये।

Spread the love