औरंगाबाद : बुलंदशहर रगूर्जर नेता अजब सिंह कपासिया ने अपने आध्यात्मिक गुरु कैलाशानंद गिरी का सम्मान करते हुए होली पर्व की बधाई दी। जनपद बुलंदशहर के वरिष्ठ गूर्जर नेता अजब सिंह कपासिया ने गुरुवार को हरिद्वार स्थित दक्षिण काली सिद्व पीठ पहुंच कर अपने आध्यात्मिक गुरु जी निरंजन पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरी जी को पगड़ी बांध शाल उढा कर सम्मानित किया और होली पर्व की बधाई दी। उन्होंने गुरु जी से क्षेत्र कल्याण के लिए उनके आशीर्वाद की याचना की। इंपेक्ट मीडिया से जुड़े पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी ठाकुर सोनू सिंह एवं अन्य अनेक साथी उनके साथ रहे।
गूर्जर नेता ने किया अपने गुरु का सम्मानदी होली की बधाई
