गांधी जी के स्वच्छता के सपने को मोदी जी ने पूरा किया:चेयरमैन किशनपाल
जहॉगीराबाद : नगरपालिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती धूमधाम से मनाई इस मौके पर चेयरमैन किशनपाल लोधी ने नगरपालिका में राष्ट्रीय झंडा फहराया ओर दोनों महापुरषो के चित्रों पर माला अर्पिता कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पापु के स्वच्छता के सपने को प्रधानमंत्री मोदी जी ने सहकार करने के लिये लिये स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करने का काम किया है चेयरमैन किशनपाल लोधी,ईओ मणीजी सैनी व सफाई एवं खादय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि स्च्छता ही सेवा है हमे अपने घरों की तरह नगर को भी स्च्छत बनाना है जिससे नगर साफ सुधरा रहे। इस के बाद चेयरमैन के नेतृव रामलीला बाड़ा मैदान की सफाई व्यवस्था के लिये चेयरमैन, ईओ व सभसदो ने खुद झाड़ू लेकर सफाई अभियान चलाकर मैदान को साफ किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन डॉ सूरज भान माहुर, सभासद सुल्तान अंसारी, ओमप्रकाश लोधी,रामु भैय्या, गौरव शिशोदिया, लेखाकार उधम सिंह,सफाई नाइक मुकेश कुमार, प्रवेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, सन्तोष लोधी,सतीश शर्मा,सईद अहमद, राजू लोधी,अशोक कुमार,योगिन्द्री शर्मा, केपी सैनी समेत आदि मौजूद थे।