राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में देशभर के स्वर्णकार बंधुओ ने लिया हिस्सा

बुलंदशहर : में गुजरात डाकोर में आयोजित अखिल भारतीय मैंढ़ क्षत्रिय समाज (रजिo) दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जुडिशल मजिस्ट्रेट एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश जी मायछ जी (हैदराबाद) राष्ट्रीय महामंत्री दुलीचंद मासूढ़ जी(राजस्थान) राष्ट्रीय संरक्षक बहादुर सिंह वर्मा जी(दिल्ली) राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सजन लावट जी( हरियाणा) युवा अध्यक्ष सुजीत धूपढ महाराष्ट्र ) युवा राष्ट्रीय महामंत्री अभिनव वर्मा जी (बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश ) समेत देशभर के सभी प्रदेश अध्यक्षों ने मंच की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का कुशल संचालन उप महामंत्री मातादिन कठातला ने किया।

राष्ट्रीय महामंत्री दुलीचंद ने सभा को संबोधित करते हुए की पिछली राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की पुष्टि रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं आगामी 1 वर्ष की कार्य योजना को विस्तार से बताया प्रगति रिपोर्ट का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। एवं देशभर में आने वाले प्रदेश जहां काफी समय से उत्तर प्रदेश वह कुछ अन्य प्रदेशों में काफी समय से चुनाव नहीं हुए हैं वहां पर दो कोआर्डिनेटर नियुक्त कर जल्द चुनाव संपन्न कराने का निर्णय लिया गया । समाज में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई वह विभिन्न बिंदुओं पर सहमति बनाकर उन कुरीतियों को दूर करने का निर्णय लिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मायछ जी ने संस्था के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार में बताया। स्वर्णकार समाज की बहुत बड़ी उपलब्धि पुष्कर में निर्माणाधीन अजमीढ़ जी भवन एक बिल्डिंग पूर्ण होने के बाद दूसरी बिल्डिंग का जोर-जोर से शुरू हुए काम के लिए सभी दानदाता भामाशाहों का धन्यवाद दिया ।

बताया कि आज समाज के हर वर्ग को समाज से जोड़ना बहुत आवश्यक है युवा संगठन बहुत तेजी से काम कर रहा है हम लोग युवाओं के और भी हाथ मजबूत करेंगे। हमारा पूरा संगठन समाज के हर व्यक्ति के साथ हर समय खड़ा हुआ शिक्षा क्षेत्र के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा और जल्द ही फंड इकट्ठा कर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप देने का काम हमारी संस्था करेगी।

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सजन लावट जी ने समाज के उत्थान के लिए दानदाताओं के द्वारा दिए गए राशियों के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी भामाशाहों दानदाताओं का धन्यवाद दिया। राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सुजीत धूपढ ने बताया हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मायछ,राष्ट्रीय महामंत्री दुलीचंद मौसूढ़ की, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सजन लावट, वह सभी प्रदेश अध्यक्षों की सहमति से युवा संगठन का विस्तार करते हुए विभिन्न प्रदेशों में अपने युवा प्रदेश अध्यक्ष आज नियुक्त कर रहे हैं और आगामी समय में राष्ट्रीय व प्रदेश की युवा कार्यकारिणी मिलकर समाज हित में कार्य करेगी। आज गुजरात से युवा प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सोनी, समेत कई प्रदेशों में युवा की टीम नियुक्त की जाएगी।

राष्ट्रीय युवा महामंत्री अभिनव वर्मा ने सभी नवनियुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष व पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र जारी करते हुए बधाई दी।एवं देशभर में चल रहे युवाओं के कार्यों का विस्तार से विवरण दिया और बहुत जल्दी ही युवा सम्मेलन के माध्यम से समाज के देशभर से युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। युवाओं द्वारा हर क्षेत्र में समाज की उन्नति के लिए कार्य किया जा रहा है आज युवा समाज के वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में समाज कल्याण के लिए आगे बढ़ रहा है । तन मन धन से युवा समाज की सेवा करने का काम कर रहा है।

कार्यक्रम में देश भर से आए विभिन्न प्रांत अध्यक्षों ने अपने-अपने प्रान्तों की रिपोर्ट प्रस्तुत करी और प्रदेशों में चल रहे समाज हित के कार्यों को विस्तार से बताया। बैठक में गुजरात महिला प्रदेश अध्यक्ष मनीषा लावट (अहमदाबाद) महाराष्ट्र महिला प्रदेश अध्यक्ष संध्या सोनी जी नियुक्त की गई गुजरात डाकोर में सफल आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांश सोनी वह महेश अग्रोहा जी की टीम को उपस्थित सभी समाज के बंधुओ ने बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बलवीर सिंह वर्मा ओमप्रकाश खिप्पल, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष लखीराम सोनी , राजकुमार लंबा, जोगेंद्र सोनी ,हरियाणा से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश जालू , अजय कुमार वर्मा(पूर्व प्रबंधक सेंट्रल बैंक), राजेश वर्मा देहलवी ,संजीव वर्मा अनिल वर्मा,नरेश वर्मा जी पुणे महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष हरीश खजवानिया मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सोनी कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष मुरली कड़ेल उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पंकज मोसूढ़ लक्ष्मीकांत जी महाराष्ट्र से दामोदर जी श्याम जी नांदेड हैदराबाद तेलंगाना से घनश्याम मायछ, पंजाब से प्रिंस कांडा, मनोहर कांडा पुष्कर से हरीश सोनी गणेश सोनी, कालूराम सोनी जी संतोष अग्रोहा आदि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *