बुलंदशहर : में आज कार्यालय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बुलंदशहर विकास भवन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बुलंदशहर डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा जी के द्वारा अपने कार्यालय कर्मचारी के साथ होली मिलन मनाया गया जिसमें उन्होंने सभी कर्मचारियों को व समस्त जनपद स्तरीय कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं दी राव जैद खान को रमजान मुबारक की शुभकामनाएं होली मिलन पर कार्यालय में तैनात राव जैद खान द्वारा जनपद मैं अमन शांति से त्योहार मनाने की गुजारिश की गई उनका का कहना है कि देश में होली और जुम्मा एक दिन मे ही आ रहा है जिसको लेकर वह चाहते हैं कि अगर किसी भाई को होली के रंगों से दिक्कत हो नमाज पढ़ने जाने के दौरान तो वह दूसरे रास्ते से चला जाए परंतु अपने भाइयों का त्योहार खराब ना करें भाईचारे की एक अटूट मिसाल पेश करें एवं सभी को होली की व रमजान उल मुबारक की मुबारकबाद दी कार्यालय में मौजूद देवेंद्र चौहान अपर संख्या की अधिकारी, परी साहब महेंद्र पाल जी, कनिष्क सहायक धर्मेंद्र जी, कनिष्क सहायक शिखर जादौन, कनिष्क सहायक रेखा कुमारी प्रयोगशाला सहायक रामगोपाल जी, प्रयोगशाला सहायक कोमल शर्मा जी कंप्यूटर ऑपरेटर नवल किशोर जी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सोनू कुमार जी सभी ने पावन पर्व पर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी जैद खान को रमजान उल मुबारक की शुभकामनाएं दी
विकास भवन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने कर्मचारी के साथ होली मिलन मनाया गया
