बुलंदशहर : सोमवार को छतारी थाना परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ 26 लोगों ने रक्तदान किया है। उसी दौरान लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। छतारी थाना प्रांगण में सोमवार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार सिंह के निर्देश पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह पहासू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. मनोज कुमार सहित रक्तदान टीम प्रभारी डा. रवि प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया है। आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों सहित पत्रकारों ने भी रक्तदान किया है। शिविर में कुल 26 लोगों ने रक्त दिया दान किया है कार्यक्रम के दौरान डा. मनोज कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान हैं। रक्तदान से तनाव कम होता है, भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होता है, ब्लड डोनेशन के दौरान फ्री चेकअप से शारीरिक लाभ होता है। नेगेटिव भावनाओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है, एक स्वस्थ हृदय और संवहनी प्रणाली अक्सर ब्लड डोनेट करने से ब्लड प्रेशर और दिल के दौरे का जोखिम कम हो सकता है। इसलिए लिए स्वास्थ्य लोगो को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। उसी दौरान उन्होंने रक्तदाताओं को रक्तदान के फायदे भी बताएं। इस मौके पर नितिन कुमार, इमरान ख़ान, मोहम्मद सहरोज खान, अरमान अली, पत्रकार अमित वार्ष्णेय, उपेंद्र शर्मा, नरेंद्र राघव, उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह, राम कुमार राम, आलोक सिंह, रोहित कुमार, हेड कांस्टेबल सुंदर पाल सिंह, सुनील कुमार, बंटी कुमार, सौरव यादव, हरिओम, कुशल, तेजवीर कुंतल आदि ने रक्तदान किया गया।

Spread the love