मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति के निर्देशन में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

बुलन्दशहर : 12.03.2025/आज स्नेहा गार्डन, डी०एम० रोड बुलन्दशहर में मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति के निर्देशन में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में 223 हिन्दू जोडों तथा 43 मुस्लिम वर्ग के जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य विकास अधिकारी श्री कुलदीप मीना, मा० विधायक, श्री देवेन्द्र सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री विकास चौहान, श्रीमती दीप्ति मित्तल, मा0 अध्यक्ष, नगर पालिका बुलन्दशहर, की गरिमामयी उपस्थिति में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित नव दम्पत्ति (वर-वधू) को अपना आशीर्वाद दिया गया तथा समस्त जन प्रतिनिधिगणों द्वारा नव दम्पत्ति सामूहिक जोडों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक जोड़े को उपहार सामग्री का वितरण किया गया है। कन्या के खाते में अनुदान की धनराशि रूपये 35000 अन्तरित की जाएगी।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री सुभाष नेमा, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह, सुश्री नीलम सिंह चौहान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *