बुलंदशहर : में श्री देवी मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट रजिस्टर्ड साठा बुलंदशहर के सौजन्य से रंगभरी एकादशी का 34 वां पावन होली महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास, धूमधाम के साथ सोमवार 10 मार्च 2025 को शाम 7:00 बजे से हरि इच्छा तक श्री हरि नाम संकीर्तन मंडल सेवा समिति शीतल गंज के तत्वाधान में मनाया गया जिसमें सैकडो लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बहुत-बहुत आनंद वर्षा जिसमें पंडित संजीव शर्मा , एवं कार्ष्णि प्रदीप कुमार गोयल श्री राम अवतार सैनी, हरि बोल ,सुमित शर्मा, ठाकुर भूपेंद्र सिंह, ओमप्रकाश दिवाकर ,सुरेश लोधी, विजेंद्र सिंह आलू वाले ,गौरव सक्सेना, पंडित अंशु शर्मा, सुनील वर्मा ,प्रभात अग्रवाल ,नीरज जिंदल ,गोपाल शर्मा डेरी वाले ,नवनीत जिंदल ,संजीव भारद्वाज ,दिनेश वर्मा, पंडित गब्बर शर्मा पंडित सुखदेव शर्मा सभासद, श्रीमती पंडित रजनी शर्मा मधु सिंगल नीलम गिरी आदि उपस्थित रहे जय श्री कृष्णा राधे राधे
रंगभरी एकादशी का 34 वां पावन होली महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास, धूमधाम के साथ
