शिकारपुर : विधानसभा के अहमदगढ़ में व्यापारी सुरक्षा फोरम की इकाई का हुआ गठन रजनीश शर्मा बने अध्यक्ष, राजेश कश्यप उपाध्यक्ष, पंकज चौधरी महामंत्री, शिवम अग्रवाल कोषाध्यक्ष, और सुमित शर्मा मीडिया प्रभारी, के रूप में चुने गये समस्त अहमदगढ़ टीम को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त, जिलाध्यक्ष रविन्द्र गोयल की मौजूदगी में किया संगठन विस्तार विधान सभा अध्यक्ष नीरज मित्तल, व नगर महामंत्री याशीष गर्ग, का अहमदगढ़ संघठन विस्तार में सहयोग सराहनीय है आपके प्रयासों से जल्द ही पहासू व छतारी में भी संगठन विस्तार जल्द होने वाला है यह जानकारी गोरव मित्तल ने दी है ।

Spread the love