बुलंदशहर : में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में तहसील कार्यालय स्याना में उपजिलाधिकारी (SDM) श्री रविन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित इस बैठक में आगामी निर्वाचन प्रक्रियाओं मतदाता सूची से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।बैठक राजनैतिक दलों के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से श्री राजकुमार भुर्जी जी जिला अध्यक्ष, अपना दल (एस) बुलंदशहर,श्री अजय कुमार जी तहसीलदार, स्याना,श्री मुन्ने खां जी नायब तहसीलदार, स्याना तथा विधानसभा के सभी ERO (Electoral Registration Officers) आदि उपस्थित थे।बैठक में निष्पक्ष और पारदर्शी पूर्व प्रक्रिया सुनिश्चित करते हुए वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
तहसील कार्यालय स्याना में उपजिलाधिकारी (SDM) श्री रविन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई
