बुलंदशहर : में गौतमबुद्ध नगर स्थित द ग्लोबल स्कूल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता द ग्लोबल स्कूल एवं बसंती देवी स्कूल की टीमों के मध्य खेली गई, जिसमें दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल कौशल एवं अनुशासन का परिचय दिया।कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सुचित्रा शर्मा ने दोनों टीमों को अग्रिम शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय के कोच यश त्रिपाठी ने बताया कि खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ सराहनीय प्रदर्शन किया। मैच में यश त्रिपाठी ने रैफरी की भूमिका निभाई, जबकि संगीता अहलावत ने प्रभावशाली कमेंट्री कर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया।कप्तान रघु की कुशल रणनीति के चलते द ग्लोबल स्कूल की टीम ने विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता के समन्वयक ललित भाटी ने दोनों टीमों के प्रयासों की सराहना की।विजयी टीम को विद्यालय की प्राचार्या सुचित्रा शर्मा द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विपुल पाठक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर चिंटू, अंतू भाटी, अनोखी भाटी, प्रदीप शर्मा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। खिलाड़ियों में कन्हैया, विदित, वंश, शिवा, सनी, जयदीप, यक्ष, दक्ष आदि ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
द ग्लोबल स्कूल, गौतमबुद्ध नगर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
