शिकारपुर : विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रजपुरा में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का अधिवेशन आयोजित किया गया जिसमें ब्लॉक इकाई का गठन तथा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के फलस्वरुप आए नवागंतुक शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष अनिल तोमर, ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी तथा चुनाव अधिकारी विनीत कुमार सिंह तथा प्रियंका शेखावत एवं चुनाव पर्यवेक्षक राम अवतार सिंह, के द्वारा विधिवत चुनाव कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ,जिसमें सर्वसम्मति से राहुल कुमार शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, रवि रोहिला महामंत्री, इम्तियाज आलम कोषाध्यक्ष, आरती वर्मा अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ निर्वाचित किया अजमत जावेद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा सिराजुल हसन को ब्लॉक संरक्षक घोषित किया गया अन्त में एआरपी शिकारपुर प्रियंका रोहिला तथा अन्य के द्वारा नवागंतुक शिक्षक शिक्षिकाओं, अदिति, आंचल, अरुणा, बबीता पांडे, पारुल, प्रियांशी, मनोज कुमार तथा सरिता आदि का माल्यार्पण कर तथा उपहार देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन एआरपी शिकारपुर डॉ मनमोहन रोहिला, के द्वारा किया गया इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल तोमर के साथ राम अवतार सिंह जिला महामंत्री, प्रियंका शेखावत जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, पवन कुमार ब्लॉक अध्यक्ष खुर्जा, दिनेश गोड़, दीपक चौहान, चेतन, लवलेश रघुवंशी समेत ब्लॉक के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही ।
