औरंगाबाद : बुलंदशहर भारत विकास परिषद गौरव ने बंगलादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचारों और नृशंस हत्याओं पर रोष प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मामले को अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप से शीघ्र ही हल कराने और हिंदूओं को सुरक्षा मुहैया कराने की पुर जोर मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन स्वीकार कर उसे प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजने का आश्वासन दिया।भारत विकास परिषद गौरव के तत्वावधान में सैंकड़ों लोगों ने बुधवार को कलैक्ट्रेट पहुंच कर बंगला देश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचारों और उनकी नृशंस हत्याओं के खिलाफ आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से बंगलादेश में मानवाधिकारों के घोर उलंघन, अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों निरंतर हो रही हिंसा और सुनियोजित निर्मम हत्याओं पर ध्यान आकर्षित कर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर उनपर विराम लगवाये जाने की मांग की।वक्ताओं ने कहा कि एक लोकतांत्रिक व जिम्मेदार पडौसी देश होने के नाते भारत का नैतिक दायित्व है कि वह इन अत्याचारों के खिलाफ मुखर हो।प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपें गये चार सूत्रीय ज्ञापन द्वारा मामले को संयुक्त राष्ट्र संघ आदि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाये जाने, दोषियों पर कठोर कार्रवाई कराये जाने मानवीय आधार पर पीड़ित परिवारों को हरसंभव प्रयास कर मदद करने और सुरक्षा की गारंटी दिलाने की मांग की।सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन स्वीकार कर उसे प्रधानमंत्री तक पहुंचा दिये जाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार विजय गर्ग राकेश कुमार राजीव मित्तल राजेन्द्र अग्रवाल सजल अग्रवाल राष्ट्रीय चेतना मिशन अध्यक्ष हेमंत सिंह सजल गर्ग अजय गर्ग अनिल सिंघल विपुल गर्ग दिनेश गोयल शिवशंकर अग्रवाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
बंगलादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचारों व हत्याओं के खिलाफ ज्ञापन भारत विकास परिषद गौरव ने की प्रधानमंत्री से अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग
