नगर पंचायत की लापरवाही टूटी पुलिया बन गयी जी का जंजाल राह चलना दुश्वार सादात वाले परेशान

औरंगाबाद : बुलंदशहर नगर पंचायत औरंगाबाद की लापरवाही के चलते टूटी पुलिया मौहल्ला सादात के लोगों के जी का जंजाल बन गई है। बेशुमार गंदगी से लोग परेशान हैं लेकिन नगर पंचायत के सर्वेसर्वाओं में से किसी की सेहत पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है।वार्ड नंबर बारह पीपल के नीचे टंकी रोड पर स्थित पुलिया महीने पहले टूट गयी थी। अभी तक ज्यों कि त्यों पड़ी हुई है। जगह जगह गंदगी और कूड़े करकट के ढेर लगे हैं लेकिन नगर पंचायत के सर्वेसर्वाओं पर कोई असर नहीं है। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय सैयद सईदुल हसन साहब के नवासे सैयद रसीद अहमद नक़वी ने कहा कि नगर पंचायत के सर्वेसर्वाओं को विकास कार्यों के नाम पर लूट खसोट कमीशनखोरी और भृष्टाचार रिश्वत खोरी से ही फुर्सत नहीं है। विकास के नाम पर जेब भरी जा रही हैं। जनता की सुख सुविधाओं से किसी को कोई सरोकार नहीं है। मौहल्ला सादात की ये टूटी पुलिया और गंदगी की भरमार इसका जीता जागता नमूना है। सारे कस्बे का यही हाल है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *