सड़क सुरक्षा माह का समापन, यातायात नियमों के पालन का लिया संकल्प।

बुलन्दशहर : जनपद में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया। शासन द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के अनुरूप जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों के सहयोग से माह भर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह दिनांक 31 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे रोडवेज बस स्टैंड, बुलंदशहर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने की। समारोह में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) नीतू शर्मा, यातायात उपनिरीक्षक राजीव कुमार एवं प्रदीप कुमार, उप चिकित्साधिकारी, यात्रीकर अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (बुलंदशहर/खुर्जा/सिकंदराबाद), अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में एआरटीओ (प्रवर्तन) नीतू शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित गतिविधियों की जानकारी भी साझा की।मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप चौधरी ने चालकों, परिचालकों एवं आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीड और मोबाइल फोन के प्रयोग से बचने की अपील की।इस अवसर पर विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। सड़क सुरक्षा माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चालकों, परिचालकों एवं स्काउट कैडेट्स को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।एआरटीओ (प्रवर्तन) ने बताया कि माह के दौरान नो हेलमेट के 335, नो सीट बेल्ट के 157, मोबाइल फोन प्रयोग के 51, ड्रंक ड्राइव के 15, ओवरलोड के 49 तथा गलत दिशा में वाहन चलाने के 87 मामलों में चालान किए गए।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने मुख्य अतिथि सहित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, चालकों, परिचालकों एवं स्काउट कैडेट्स का आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *