औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल मेन सदर बाजार स्थित लाला मुरारी लाल रामरती देवी सरस्वती बालिका जूनियर हाईस्कूल में शुक्रवार को दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक ध्रुव कुमार सिंघल ने मां सरस्वती गणेश लक्ष्मी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि दीपावली पर आतिशबाज़ी का प्रयोग ना करें। रोशनी के इस त्यौहार को भगवान श्री राम की अयोध्या वापसी के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। विद्यालय के सभी बच्चों ने खासकर बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए शानदार रंग-बिरंगी रंगोली बनाकर अपनी कल्पना शक्ति का परिचय दिया। प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दो वर्गों में कराई गई।
जूनियर वर्ग में कक्षा पांच प्रथम, कक्षा छः द्वितीय तथा कक्षा तीन तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में कक्षा नौ प्रथम, कक्षा आठ द्वितीय तथा कक्षा सात तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में चेयरपर्सन रीना सिंघल, शैफाली सिंघल तथा तनु श्री सिंघल शामिल रहे ।
प्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा ने बच्चों को दीपावली का महत्व बताया और पर्व की बधाई दी। उन्होंने स्वच्छता का भी संदेश दिया।कार्यक्रम का संचालन साक्षी सिंघल और नैन्सी शर्मा ने किया। वीर सिंह, संजीव कुमार, प्रीति यादव,माहिरा,समरीन सावित्री सैनी ने सहयोग किया।