बुलंदशहर : में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का 23 जून को बलिदान दिवस भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ पर मनाएंगे इसके संबंध में जिला अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में तैयारी को पूर्ण कर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का छाया चित्र वितरण किया गया।जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने बताया कि आगामी 23 जून 2025 को भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस हम सभी भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ पर मनाएंगे इसके निमित्त आज विधानसभाओं पर छायाचित्र वितरण किये गए है।देश में एक प्रधान,एक विधान और एक निशान विचार के पुरोधा श्रद्धेय मुखर्जी जी ने कश्मीर से धारा-370 को हटाने के लिए व्यापक आंदोलन किया। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उन्हें अपने प्राण त्यागने पड़े।’अखंड भारत’ के स्वप्नद्रष्टा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पावन बलिदान दिवस पर उन्हें नमन करते हुए उनके विचारों को सभी तक पहुँचा कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर अभियान संयोजक जिला महामंत्री संतोष वाल्मीकि ,जिला उपाध्यक्ष दीपक दूल्हेरा ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, जिला मंत्री ऊषा बंसल, मंडल अध्यक्षदीपक चौहान,पवन लोधी, ललित कुमार,आदि उपस्थित रहे।
भाजपा हर बूथ पर मनाएगी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
