औरंगाबाद : बुलंदशहर नंगला करन स्थित वी एस कालेज आफ फार्मेसी में बुधवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। दर्जनों छात्रों को टैबलेट प्रदान किए गए। टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होने योगी सरकार को धन्यवाद दिया।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद तकनीकी अभियान योजना के अंतर्गत आयोजित टैबलेट वितरण समारोह का शुभारंभ कालेज के चेयरमैन विजय गर्ग ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि योगी सरकार युवा शक्ति को देश दुनिया की तमाम जानकारी से अपडेट रखने और शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से टैबलेट वितरण योजना लेकर आई है। इस टैबलेट का उपयोग अपने ज्ञान वृद्धि के लिए करें और इसके उपयोग से आत्मनिर्भर बनें। प्राचार्य डॉ एन के शर्मा ने शिक्षित बनो आत्मनिर्भर बनों का संदेश दिया और कहा कि लगन कठोर परिश्रम और अनुशासन से हर सफलता प्राप्त होगी।इस अवसर पर डायरेक्टर विपुल गर्ग विशाल गर्ग ने भी छात्रों को मनोयोग से अपनी योग्यता को और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया। अभिषेक अर्जुन दीपक आदि दर्जनों छात्रों को टैबलेट प्रदान किए गए।
देश दुनिया की जानकारी से अपडेट रखेगा सरकार द्वारा मिला टैबलेट वी एस कालेज आफ फार्मेसी कालेज नंगलाकरन में हुआ
