बुलंदशहर : आज चुनाव से अगले दिन चौधरी श्यौपाल सिंह पुर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस के आवास पर जाकर चौधरी श्यौपाल सिंह से वार्ता की मैंने उनसे पूछा कि आपने इस बार चुनाव में सक्रिय भागीदारी नहीं की इसके पीछे क्या वजह है तो श्यौपाल सिंह ने बताया कि मैं राजनीति से आजकल दूर हूं इसलिए मैंने चुनाव में कोई सक्रिय रोल अदा नहीं किया जेपी गुप्ता ने पूछा की आपने वोट डाला आपने किसको वोट डाला है तो चौधरी श्यौपाल सिंह ने कहा की वोट की गोपनीयता बहुत जरूरी है इसलिए मैं यह तो नहीं बताऊंगा कि मैं वोट किसको डाला मगर वोट डालना हर किसी की नैतिक जिम्मेदारी है लोकतंत्र के महा पर्व पर हर किसी को अपना वोट डालना चाहिए और मैंने भी देश की खुशहाली के लिए अपना वोट डाला मैंने वोट किसको डाला इस गोपनेता को मैं भन्ग नहीं करूंगा यह आप अपने दिल से प्रयास लगाइए कि मैंने वोट किसको डाला होगा जेपी गुप्ता ने आगे पूछा की आपने कांग्रेस के पदों से इस्तीफा देने के बाद राजनीति से दूरी बनाने के बाद 2 साल से भी ज्यादा समय बीतने पर आज तक आपने कोई दल जॉइन क्यों नहीं किया तो चौधरी श्यौपाल सिंह ने बताया कि मेरा राजनीति छोड़ने का मन है और अगर अपने हितेशियों और प्यार करने वालों की वजह से परिस्थितियों बस कभी राजनीति करनी भी पड़ी तो मैं राजनीति सिर्फ कांग्रेस से करूंगा मेरी विचारधारा सिर्फ कांग्रेस से मिलती है मेरे दिल में आज भी कांग्रेस बसती है मगर राजनीति में वापसी करने का मेरा मन नहीं है और अगर कभी वापसी की तो सम्मान के साथ कांग्रेस में ही वापसी कर सकता हूं वरना राजनीति से दूर रहकर खुश हूं जब उनसे पूछा की चुनाव में आपको क्या परिणाम नजर आ रहे हैं तो उन्होंने कहा की काफी कुछ बदलाव की बयार चलती नजर आ रही है निश्चित ही परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं मगर यह तो तस्वीर 4 जून को ही साफ होगी मगर मेरा मानना है की चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे मैंने उनसे उनसे उनकी दुखती ही रख पर हाथ रखते हैं पूछा की चौधरी गजेंद्र सिंह पूर्व विधायक ने ऐन टाइम पर आपका टिकट कटवा कर चुनाव से आपको दूर कर दिया था जबकि आज चौधरी गजेंद्र सिंह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा चुके हैं आप इस पर क्या कहना चाहेंगे तो चौधरी श्यौपाल सिंह ने कहा कि चौधरी गजेंद्र सिंह मेरे भाई हैं मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है राजनीति में हर नेता महत्वाकांक्षा रखता है और उन्होंने अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए कांग्रेस से चुनाव लड़ा यह हर नेता का प्रयास होता है कि वह पहले अपनी राजनीतिक लाभ के लिए काम करें मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है मुझे कांग्रेस पार्टी से गिला है कि उन्होंने मेरी वफादारी की कदर नहीं की थी उन्होंने मेरा टिकट बदलकर किसी कांग्रेस कार्यकर्ता को टिकट दिया होता तो मुझे इतनी तकलीफ ना होती मगर समय बलवान है समय जो करता है वह होकर रहता है मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है मेरा मानना यह भी है की नसीब से ज्यादा और समय से पहले कुछ नहीं मिलता इसलिए मैं आगे की सोचता हूं और पॉजिटिव सोचता हूं मैंने उनसे सवाल किया कि अब भविष्य में आपका क्या इरादा है तो उन्होंने कहा कि फिलहाल में मैं किसी दल में नहीं लोगों के दिल में रहूंगा

Spread the love