कृष्णा फाउंडेशन ने दिव्यांग बच्चों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

बुलंदशहर : में आज कृष्णा फाउंडेशन ने दिव्यांग बच्चों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया दिव्यांग बच्चों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर ओर फूलों के साथ प्रेम के साथ इस त्यौहार को मनाया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति मित्तल जी ने सभी दिव्यांग मूक बधिर,दृष्टि दिव्यांग ,मानसिक दिव्यांग और शारीरिक दिव्यांग बच्चों को गुलाल लगाकर आशीर्वाद दिया।बताया की दिव्यांग बच्चों को समाज और शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने में कृष्णा फाउंडेशन पुनर्वास केंद्र बहुत ही अच्छा काम कर रहा है।इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल जी ने कहा कि हर खुशी का त्यौहार इन बच्चों के साथ मनाना चाहिए बच्चों के लिए सुविधा देने के लिए हमें आगे रहना चाहिए। कृष्णा फाउंडेशन की संचालिका श्रीमती रॉबिन नागर ने बताया कि छोटी-छोटी खुशियों से इन बच्चों को बहुत बड़ी खुशी मिलती है।कृष्ण फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती रेखा बंसल जी बच्चों के साथ त्यौहार मनाकर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ,सदस्य चिन्तन चौधरी ने बच्चो को रंग गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई और बताया इन बच्चों के साथ इस त्यौहार को मनाकर बहुत ही खुशी मिलती हैं बच्चों ने एक दूसरे को रंग गुलाब लगाकर रंगों के इस त्यौहार होली को बहुत ही खुशी ओर मस्ती से मनाया इस अवसर पर गजेंद्र नागर जी,पुष्पेंद्र नागर ,प्रभाकर तिवारी संजय कुमार, विवेक कुमार वर्मा, रश्मि अग्रवाल और दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *